दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी के तत्वावधान में 2 नवम्बर, दिन रविवार को डी.पी.एस. इंदौर में आयोजित “भाषा उत्सव – सृजन 2025” के अंतर्गत संपन्न “रसांजलि काव्य पाठ प्रतियोगिता” में दिल्ली पब्लिक स्कूल, आसनसोल के कक्षा आठवीं के प्रतिभाशाली छात्र शौर्य सहाय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं शहर का नाम गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न दिल्ली पब्लिक स्कूलों से चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय वीर रस पर आधारित था, जिसके अंतर्गत प्रतिभागियों ने ओजपूर्ण एवं भावनात्मक कविता-पाठ प्रस्तुत किए। शौर्य सहाय ने अपनी सशक्त अभिव्यक्ति, प्रभावशाली वाणी और भावपूर्ण प्रस्तुति से निर्णायकों एवं दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में भाषाई संवेदनशीलता, सृजनात्मक अभिव्यक्ति तथा साहित्यिक रुचि का विकास करना था। निर्णायकों ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन प्रस्तुति, भावाभिव्यक्ति, उच्चारण एवं भावानुकूलता के आधार पर किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री विनीता श्रीवास्तव ने शौर्य सहाय की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “यह उपलब्धि न केवल हमारे विद्यालय के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण है कि हमारे विद्यार्थी साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में भी अग्रणी हैं।” विद्यालय परिवार ने शौर्य को इस उत्कृष्ट सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।